संपूर्ण चैतन्य लीला | श्रील गौर कृष्ण दास गोस्वामी | 09. चैतन्य-चरितामृत (आदि 16), चैतन्य-भगवतम (आदि 11-13) | महाप्रभु की शिक्षा और केशव कश्मीरी का उद्धार
Update: 2024-12-04
Description
श्री चैतन्य महाप्रभु का जीवन मात्र एक अद्भुत लीला नहीं था, बल्कि उनके जीवन के हर प्रसंग में भक्ति, ज्ञान, और दिव्यता का समावेश था। इस अध्याय में, महाप्रभु के शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया गया है, साथ ही उनके द्वारा केशव कश्मीरी के उद्धार की घटना का भी उल्लेख किया गया है। आदि लीला के सोलहवें अध्याय और चैतन्य भगवतम के ग्यारहवें से तेरहवें अध्याय में महाप्रभु की शिक्षा, उनके ज्ञान की प्रदर्शनी और केशव कश्मीरी का उद्धार विस्तार से वर्णित हैं।
Comments
In Channel